अपराध

कूट रचित दस्तावेजों से कराया बैनामा। एसआईटी ने शुरू की जांच

कूट रचित दस्तावेजों से कराया बैनामा।
एसआईटी ने शुरू की जांच

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

खरगूपुर(गोंडा)
ग्राम पंचायत पारासराय में भूमि की खरीद-फरोख्त की लगातार शिकायतों के क्रम में एसआईटी ने जांच शुरू की है।बृहस्पतिवार को एसआईटी की टीम ने विकासखंड इटियाथोक के पारासराय ग्राम पंचायत की लसकरियापुरवा मजरे में गाटा संख्या 623 घ की जानकारी ली।करीब दो एकड़ भूमि का कूटरचित तरीके से बैनामा किया गया है।यहां दो सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि टीम ने जांच पड़ताल शुरू की है बताया जाता है कि ग्राम पंचायत पारासराय में पट्टे की जमीन कब्जा करने के कई मामले प्रकाश में आए हैं जिसकी शिकायत गांव के ही लक्ष्मीकांत कसौधन सहित कई अन्य लोगों ने की है।इसी मामले को लेकर लक्ष्मीकांत कसौधन सहित कुछ अन्य ग्रामीण 15 जुलाई से आमरण अनशन बैठने की चेतावनी दी है इस बारे में लक्ष्मीकांत कसौधन ने बताया यदि उनकी शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई।आमरण अनशन पर बैठेंगे और जब तक मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो अनशन जारी रहेगा