अपराध

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एंटी करप्शन व सीबीआई की संयुक्त छापेमारी बैंक मैनेजर सहित बीसी संचालक गिरफ्तार

खखरेरू /फतेहपुर थाना क्षेत्र के दरियामऊ में संचालित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में एंटी करप्शन व सीबीआई की संयुक्त टीम ने छापा मारी करते हुए बैंक मैनेजर व बीसी संचालक को घूस लेते-रंगे हाथों पकड़ा बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोन के नाम पर घूसखोरी का काला खेल काफी दिनों से बैंक मैनेजर व दलालों के जरिए खेला जा रहा था पीड़ित धर्मेंद्र पासवान पुत्र शिव बालक निवासी पौली ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोन के लिए आवेदन किया था जो की 5000 रुपये देने के उपरांत पीड़ितका लोन पास कर दिया गया लेकिन पीड़ित के छोटे भाई का लोन बैंक मैनेजर व दलालों ने पैसा ना देने के कारण पास नहीं कर रहे थे मुकेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम को फोन करके बैंक में लोन पाने के एवज में पैसा मांगने की बात बताया मंगलवार को पैसा देकर एंटी करप्शन व सीबीआई की संयुक्त टीम ने पीड़ित को बैंक भेजा जहां मैनेजर ने पास में संचालित हो रही सरिया सीमेंट की दुकान पर पीड़ित से पैसा लेते हुए बैंक मैनेजर रवि कुमार वर्मा बीसी संचालक राजेंद्र सिंह निवासी मीरपुर मजरे कूरा कहने को बीसी संचालक था लेकिन पूरा दिन बैंक में बैठकर भोले भाले किसानों को लोन के नाम पर लूटने का कार्य करता था दोनों लोगों को सीबीआई व एंटी करप्शन की संयुक्त टीम ने रंगे हाथ पीड़ित से पैसा लेते हुए पकड़ा दोनों को गिरफ्तार करके टीम अपने साथ लेकर लखनऊ गई