अपराध

सूरजपुर:-आज जिला पंचायत अध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क दौरा किया

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
रिपोर्ट हासिम खान
सूरजपुर:-आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क दौरा किया जहां लाल की पहिया घाट भंडारी देवरी पकड़ी चंदवारा धरहरा सभी ग्राम वासियों ने अपने-अपने समस्या कई जगह का राशन कार्ड नहीं बना है तथा पुल पुलिया स्टॉप डेम सूखा राहत घोषित करने के लिए ग्रामीणों ने की है मांग तथा घाट पंडारी के ग्रामीणों ने तालाब निर्माण के लिए किए मांग क्योंकि आज पानी नहीं गिरने से बेरोजगार हम सब बैठे हैं यहां के ग्रामीण रोजगार गारंटी में कोई काम नहीं है आपकी कृपा हो रोजगार गारंटी में एक तालाब तत्काल सुकृति कि रायता के हमको रोजगार काम मिल सके श्री मरावी जी ने कहा कि आप काम लेबर अभी निकली है तो सभी ग्राम वासियों ने कहे कि बिल्कुल निकलेंगे कामसूत्र की कराइए श्री शिव भजन सिंह मरावी ने जिले के अधिकारी कर्मचारी से चर्चा कर सब काम तीन दिवस के अंदर रोजगार उपलब्ध कराने के आश्वासन दिया जिला पंचायत सीईओ ने कहे कि अगर आपके फाइल कंप्लीट पहुंच गया होगा जिला में तो एक-दो दिन में आदेश बनवा देंगे सुप्रीत हो जाएगा सभी ग्राम वासियों को शिव भजन सिंह मरावी ने बताया कि दो-तीन दिन में सुकृति हो जाएगा श्री कुंदन मिश्रा सेवादल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने धन्यवाद शुभकामना मरावी जी को दिया तथा राशन कार्ड जिनका नहीं बन पाया है उस राशन कार्ड को भी बनवाया जाएगा और सूखा राहत की बात है शासन छत्तीसगढ़ सरकार सभी पटवारी आर आई को आदेशित किया है उन्होंने सर्वे कर तत्काल जमा करेंगे और आपके सूखा राहत घोषित हो सकता है तथा महिलाओं से भी मुलाकात श्री मरावी जी की है और सभी लोग अपनी अपनी समस्या उन तक पहुंचाया सभी का समस्या तत्काल निराकरण करने की कोशिश श्री मरावी जी हमेशा करते हैं और अभी भी करते रहेंगे इसीलिए हमें आशा है और विश्वास है ऐसी आप नेता हैं कि हमारे क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हैं और भ्रमण कर सभी का समस्या सुनते हैं आज हमें बहुत खुशी है किसी नेता हमारे बीच पाकर हम सब जो कुछ हो सके आप हमारा काम करने की कोशिश करते हैं चाहे एक्सीडेंटल हो या किसी क्यों बीमारी हो आप हॉस्पिटल में भी हमेशा पहुंचते रहते हैं आप निरंतर ऊंचाई को छोड़ेंगे हम सब का आशीर्वाद आप के ऊपर बना है फ्री मराठी जी का है हम सब डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के आशीर्वाद से सभी का समस्या माननीय मंत्री जी जी तक पहुंचाएंगे और निश्चित रूप से आपका समस्या सब समाधान होगा इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वजन सिंह मरावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष श्री कुंदन मिश्रा राजकुमार राजपति समय लाल रामधन राम लखन जय सिंह अधीन फूलमती तथा भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे