राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र से
जिला ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार सैनी की रिपोर्ट
बिजनौर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर थाना किरतपुर पुलिस द्वारा अमन कॉलोनी कस्बा किरतपुर में बने अर्धनिर्मित मकान से घेराबंदी कर चोरी के 23 दो पहिया वाहन सहित 8 शातिर चोर 4 अदद नाजायज तमंचे , 4 अदद जिंदा कारतूस, 4 अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है तथा 2 अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है अभियुक्तों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी मिलकर बिजनौर व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी कर पुलिस से बचने के लिए उनकी नंबर प्लेट को बदल देते हैं चोरी के वाहन को वह जिले के विभिन्न क्षेत्रों व प्रदेश के बाहर ले जाकर कम कीमत पर बेच देते हैं बेचने से जो पैसा मिलता है उनको आपस में बांट लेते हैं , अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं रिमांड पर लेकर अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जाएगी वहीं इस मामले में किरतपुर कोतवाल मनोज कुमार का कहना है। कि 8 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।