अपराध

Kaushambi:-सिराथू स्थित वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से हुई यास्मीन बानो कि मौत

कौशांबी पूरा मामला है विकासखंड सिराथू अंतर्गत वंदना हॉस्पिटल का जहां पर गौरियो निवासी यास्मीन बानो का वंदना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था डॉक्टरों के कहने पर यासीन बानो के परिजनों ने यास्मीन बानो को दिनांक 28/05/2022 को सुबह लगभग 8:00 बजे भर्ती करवाया गया था लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से यास्मीन बानो की मृत्यु हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल डॉक्टर वा पूरा स्टाफ हॉस्पिटल से है फरार मौके पर पुलिस प्रशासन मौके में अब देखना ये होगा कि प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है
रिपोर्ट विवेकानंद तिवारी
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सच के साथ कोई समझौता नहीं

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी 9137026483