ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भूतनाथ बाजार में तीन दिन से अतिक्रमण विरोधी अभियान नगर निगम चला रहा है। नगर निगम ने पहले दिन बुधवार बंदी के दिन शुरुआत की बंदी का दिन था सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद रहते हैं व्यापारियों के जो बोर्ड लगे हुए थे उनको उखाड़ कर ले गए थे।फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को पहले से ही जानकारी हो जाती है और वह सभी भाग जाते हैं और नुकसान सिर्फ व्यापारियों को होता है हम लोगों ने उसे दिन भी ड्राइव चलने दिया दूसरे दिन भी उसके दूसरे दिन भी ड्राइव चला पूरा किसी ने कोई विरोध नहीं किया लेकिन आज जब यह आए तो शाम को 6:00 बजे के बाद पूरी मार्केट में कस्टमर था और पूरी फोर्स के साथ ट्रक लेकर के अतिक्रमण का अभियान चलाया जिसका व्यापारी ने विरोध किया भी। शाम को ही दुकानदारी होती है ग्राहक बाजार में रहता है भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है ग्राहक बाजार से चला जाता है। उसी का विरोध किया गया अभियान चलाने का कोई विरोध नहीं आप दिन में चलाइए व्यापारिया हमेशा सपोर्ट करता है लेकिन जो नगर निगम की मनमानी है कि हम किसी भी टाइम आकर के रात में भी अभियान चलाएंगे तो उसका व्यापारी ने विरोध किया । अतिक्रमण विरोधी अभियान है या व्यापार को चौपट करने वाला अभियान। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि हमारा जब मन होगा तब अभियान चलाएंगे कहीं ऐसी कोई लिखा पड़ी नहीं की रात में अभियान नहीं चलता है भूतनाथ का व्यापारी तो खुद ही जाता है कि भूतनाथ अतिक्रमण मुक्त हो।