अपराध

रीवा:-सिविल हॉस्पिटल त्योथर के पुनर्वास केंद्र में रसोईया के पद पर कार्यरत महिला को बिना कारण बताए कार्य से हटाया गया

रीवा- जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल त्योथर के पुनर्वास केंद्र में किरण पहेलियां जो रसोईया के पद पर कार्य कर रहे थे, और लगातार 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे, 2 दिन अनुपस्थित हो जाने के कारण उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया गया, कार्य से मुक्त होने के पहले उन्हें कारण भी नहीं बताया गया, पूर्व बीएमओ द्वारा यह कहा गया एक माह बाद आपको कार्य पर रख लिया जाएगा परंतु अब उन्हें बीएमओ के पद से हटा दिया गया है नए बीएमओ जो पदस्थ हुए हैं वह इस महिला को कार्य पर रखने से असमर्थता जाहिर कर रहे है किरण देवी के पति का हाथ टूटा हुआ है छोटे-छोटे बच्चे हैं घर में कोई कमाने वाला नहीं है 3 माह से इन्हें मानते भी प्राप्त नहीं हुआ है आइए आपको सुनाते हैं किरण देवी की जुबानी देखने वाली बात यह होगी इस महिला को न्याय कब मिलेगा या दर-दर की ठोकरें कब खाती रहेगी यह तो देखने वाली बात होगी जिला चिकित्सा अधिकारी रीवा का ध्यान इस ओर कब जाएग और इस महिला को न्याय कब मिलेगा यह देखने वाली बात होगी कौन सही है कौन गलत है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी की स्पेशल रिपोर्ट