अपराध

नगर परिषद त्योथर के वार्ड आठ बसस्टैंड से हास्पिटल रोड की ओर बन रही नाली मानकविहीन,प्रशासन मौन

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
रीवा- जिले के नगर परिषद त्योंथर के वार्ड क्रमांक आठ मुख्य बस्ती बसस्टैंड से हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली पूर्णतया मानक विहीन है। गुणवत्तापूर्ण ना होने की वजह से नाली जगह जगह क्षतिग्रस्त हो रही है, नाली धनुष आकार में बनाई गई है, जिसके निर्माण की लागत लगभग 98 लाख के आसपास बताई जा रही है। सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि आज तक जब से नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, तब से सीएमओ एवं इंजीनियर देखने तक नहीं आए हैं। ठेकेदार स्वतंत्र मिश्रा मनमाने तरीके से नाली का निर्माण करा रहे हैं। ऐसे ठेकेदार को किसका संरक्षण प्राप्त है। जो नाली के मानक को पूरा नहीं करते हैं। सीएमओ बालगोविंद से इस विषय पर वार्तालाप करने पर वो भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे ठेकेदार और गुणवत्ता विहीन नाली की जांच कब होगी, सरकारी पैसे का बंदरबांट करने वाले भ्रष्टाचारी पर कब लगेगी लगाम?

तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट