अपराध

सूरजपुर:-औद्योगिक भ्रमण अस्पताल में जाकर छात्र-छात्राएं अस्पताल के बारे में संपूर्ण जानकारी

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
औद्योगिक भ्रमण अस्पताल में जाकर छात्र-छात्राएं अस्पताल के बारे में संपूर्ण जानकारी


सूरजपुर ।‌भ्रमण औद्योगिक भ्रमण
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटोरी सूरजपुर प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर मिस्टर प्रवेश मसीह प्राचार्य ओमेगा सिंह हेल्थ केयर दीपिका देवनाथ के मार्गदर्शन में हेल्थ केयर के 12वीं के छात्र छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी अस्पताल से संबंधित जानकारियां और वहां के विभागों औषधि विभाग लैब दंत चिकित्सा विभाग रोगियों की देखभाल संबंधित जानकारियां अर्जित किया व्यवसायिक पाठ्यक्रम हेल्थ केयर के द्वारा बच्चों को औद्योगिक भ्रमण में ले जाकर उनके बौद्धिक स्तर उनकी रूचि और व्यक्तित्व विकास स्तर को बढ़ाया जाता है l औद्योगिक भ्रमण अस्पताल में जाकर छात्र-छात्राएं अस्पताल के बारे में जानकारी लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी में कार्य समस्त स्टाफ ने छात्र छात्राओं का का सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया l