अपराध

Hardoi:-कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला कांस्टेबल जांच में जुटी पुलिस

कासिमपुर- हरदोई कासिमपुर थाने में तैनात कांस्टेबिल विजय प्रकाश सिंह थाने के बगल में अपने किराए के कमरे के अंदर खून से लथ-पथ पड़ा हुआ पाया गया। इसकी खबर सुनते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। डाक्टरों ने कांस्टेबिल को लखनऊ रिफर कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक सिर पर गहरी चोंट पाई गई है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।बताते है कि गोंडा जिले के कांस्टेबिल विजय प्रकाश सिंह कासिमपुर थाने में तैनात है। विजय प्रकाश ने वहीं थाने के बगल में किराए पर कमरा ले रखा है।गुरुवार की सुबह विजय प्रकाश उसी कमरे के अंदर खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे पहले तो सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने कुछ देर तक इलाज किया, लेकिन हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस पर कांस्टेबिल विजय प्रकाश को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है। कांस्टेबिल का इस हालत में मिलना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है।वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने इस बारे में बताया कि कांस्टेबिल विजय प्रकाश के सिर में गहरी चोंट लगी है। चोंट लगी या फिर पहुंचाईं गई ? इसी को लेकर गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी
शंखनाद न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई