अपराध

Fatehpur:-न्याय के लिए दर-दर भटक रहा फरियाद



राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार

संवाददाता जीतू शुक्ला

खखरेरू/ फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम ओरहा निवासी इंद्र भवन पुत्र माताबदल ने शिकायती पत्र में बताया कि मैं उक्त जमीन मुजफर अली से खरीदा था जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा अबैध निर्माण कार्य शुरू किया जिसकी शिकायत थाना खखरेरु व उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोटल में दिया परंतु आज तक इस विषय में निस्तारित न होने के कारण दर दर भटक रहा है सम्बंधित थाना में केवल विरोधियों की सुनवाई करते है जो कि ग्राम समाज की भूमि जबरन मकान बना हुआ है उस पर खरिन्जा नहीं लगता है मेरी भूमि में ग्राम प्रधान बाजबरन खरिजा लगा रहा है अब देखना है कि फरियादी को न्याय मिलता है कि नहीं इन्द्र भवन ने बताया कि इस जमीन पर मुकदमा भी दर्ज हैं जो कि न्यायालय का खुला उलंघन ग्राम प्रधान द्वारा किया जाता है