नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में एक और कार्यवाही।
50 नग नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध नषें के कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 1 व्यक्ति से 50 नग नशीली कफ सिरप जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
रविवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अमनदोन में नशीली कफ सिरप बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाष कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्राम अमनदोन में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राजू खान उर्फ मनउवर हुसैन पिता स्व. जफ्फर खान उम्र 29 वर्ष निवासी बाजारपारा थाना प्रतापपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स 10 नग एवं फेनसिरेस्ट 40 नग कुल 50 नग कफ सिरप जप्त किया है जिसकी बाजारू कीमत 25 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, मनोज राय, अनिल एक्का, अवधेश कुशवाहा, सत्यनारायण व प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।