अपराध

विषय- स्वीडन में हुए कुरान करीम की बेहुरमती के मजम्मत करते हुए अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा मनाया गया वर्ल्ड कुरान डे।

(दिनांक 07.07.2023, समय शाम 5ः30 उपरांत प्रकाशनार्थ)
विषय- स्वीडन में हुए कुरान करीम की बेहुरमती के मजम्मत करते हुए अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा मनाया गया वर्ल्ड कुरान डे।

अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा बीते दिनों स्वीडन में हुई कुरान शरीफ की बेहुरमती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। पूरे देश भर में विभिन्न संगठनों द्वारा दिनांक 07/07/2023 को वर्ल्ड कुरान डे मनाने के लिए आह्वान किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश में अल्पसंख्यकों के सबसे बड़े संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा भी स्वीडन की घटना का विरोध करते हुए वर्ल्ड कुरान डे मनाया गया।
वही रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के विभिन्न जिले के इकाइयों के द्वारा अलग अलग जिलों में भी स्वीडन की घटना का विरोध किया गया।