जिला ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार की रिपोर्ट
जनपद बिजनौर के स्योहरा थाना क्षेत्र के धामपुर रोड स्थित गांव झिल्ला के रहने वाले दो बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।
आपको बता दे यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के स्योहरा थाना क्षेत्र के धामपुर रोड स्थित गांव झिल्ला का है। जहां के रहने वाले 2 बच्चे 15 वर्षीय मयंक पुत्र बृजेश और 12 वर्षीय रमन पुत्र देवेंद्र घर से कुछ दूरी पर गांव चंचलपुर के जंगल में लगे ट्यूबवेल में नहाने गए थे। जब वह दोनों बच्चे साइकिल से वापस अपने ही घर की ओर आ रहे थे। तभी गांव के पास ही स्योहरा की ओर से ईटों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली और साइकिल की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मयंक का सिर कट कर कई फीट दूर जा गिरा था। जबकि दूसरा बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मयंक कक्षा 6 का छात्र था। और अपने परिवार का इकलौता बच्चा था। जिसकी इस सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला
प्रबंध संपादक अभिषेक द्विवेदी
9137026483