दिबियापुर । गुरुवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी दिबियापुर में अग्निशमन दिवस का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय बालयान, एजीएम (ओ & एम) एनटीपीसी रहे। उन्होने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की संयत्र में भूमिका, एवम कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के शुरूवात में शहीद स्मारक पर अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद जवानों को श्रीधांजली दी गयी एवम 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
इस वर्ष के थीम “अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाए” पर आधारित बैनर का विमोचन किया गया । पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन क्लास का आयोजन किया जाएगा । सप्ताह के अंत में दिनांक 20 अप्रैल को 5 बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर उप कमान्डेंट पी आर राय, निरीक्षक अग्नि ऋषिपाल वर्मा मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक ऋषिपाल वर्मा द्वारा किया गया ।
रिपोर्ट संजय कुमार