ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। क्राइम टीम लखनऊ, क्राइम/सर्विलांस सेल (डीसीपी पूर्वी) व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर वांछित नकबजन / चोरों को किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी किये गये कीमती जेवरात, चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त रुपयों से खरीदी गयी 01 अदद बुलेट मोटर साईकिल (बिना नम्बर प्लेट के) व 01 अदद कार फोर्ड फीगो (कीमत लगभग 25 लाख रुपये) व अन्य कीमती सामान बरामद।
पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सेंगर कमिश्नरेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) / पुलिस उपायुक्त अपराध, अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अपराध सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर/अपराध लखनऊ के निर्देशन में क्राइम टीम पुलिस आयुक्त लखनऊ क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी व पुलिस टीम थाना गोमतीनगर द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 370/24 धारा 3050/331(4)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों 01- अली हुसैन पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम बन्तीपुर जाराबरी बरपेटा असम, हाल पता- समई गाँव के पास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष 02- सैज हुसैन उर्फ फैय्याज पुत्र अंजुम हुसैन उर्फ मुखिया निवासी ग्राम नासिर गंज बाजार थाना सोनवा श्रावास्ती हाल पता - ग्वारी गावं विकास खंड थाना गोमतीनगर, लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन पानी की टंकी के पास विनीतखण्ड गोमतीनगर को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित माल मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गयाँ। अन्य अभियुक्तों की तलाश पतारसी सुरागरसी जारी है। शीघ्र ही शत प्रतिशत गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त के
विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 7.8.2024 को आगन्तुका/वादिनी श्याम किशोरी सिंह पुत्री स्व० श्री अर्जुन सिहं नि0- 3/165 विधायकपुरम विनयखण्ड 3, गोमतीनगर लखनऊ द्वारा एक किता प्रा० पत्र बावत वादिनी के घर का ताला तोड़कर 06 सोने के बिस्किट लगभग 600 ग्राम, 02 सोने के हार लगभग 75 ग्राम, चाँदी के कुछ उपहार चोरी कर लेने विषयक दाखिल किया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-0370/2024 धारा-305ए/331(4) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ दिनांक घटना-20/21.07.2024 की रात्रि समय अ०त० घटनास्थल-3/165 विधायकपुरम विनयखण्ड-3, गोमतीनगर लखनऊ बनाम- कुछ अज्ञात लोग पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र को सुपुर्द हुयी। पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में चोरी चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु अभियुक्तों की तलाश सुरागरसी पतारसी का निरन्तर प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों 01-अली हुसैन पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम बन्तीपुर जाराबरी बरपेटा असम, हाल पता- समई गाँव के पास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ उम्र करीव 30 वर्ष, 02-सैज हुसैन उर्फ फैय्याज पुत्र अंजुम हुसैन उर्फ मुखिया निवासी ग्राम नासिर गंज बाजार थाना सोनवा श्रावास्ती हाल पता ग्वारी गावं विकास खंड थाना गोमतीनगर, लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष को रेलवे लाइन पानी की टंकी के पास विनीतखण्ड गोमतीनगर को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित माल मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गया।