अपराध

रंजिशन एक बेगुनाह को फसाने की हो रही साजिश, बेगुनाह माँग रहा न्याय

रिपोर्ट- अनुरूध्द शास्त्री


चित्रकूट- जिले के मऊ तहसील क्षेत्र की बरगढ़ बाजार निवासी दिव्या मिश्रा ने बेगुनाह अनिरुद्ध उपाध्याय उर्फ कुंअर पुत्र अदालती प्रसाद उपाध्याय को झूठे मुकदमे की साजिश रच रही है। प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में दिव्या मिश्रा सहित उसकी बड़ी बहन ने भी यह कहा है कि हमारे साथ पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ की है किंतु लड़की की सगी चाची का कहना है कि मेरी भतीजियों के द्वारा हमारे पड़ोसी कुँअर उपाध्याय को बेवजह फसाया जा रहा है। अब देखना यह है कि बेगुनाह को न्याय मिलेगा या झूठे मुकदमे में बेगुनाह को सजा मिलेगी। आइए आपको सुनाते हैं कुँअर उर्फ अनुरूध्द उपाध्याय एवं दिव्या मिश्रा की चाची नीलम मिश्रा की कहानी उन्ही की जुबानी। कौन सही है कौन गलत है यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।