धाता थाना अंतर्गत बाइक चोरों के हौसले बुलंद अपने ही घर में पल्सर गाड़ी को काटते हुए पकड़े गए चोर
पूरा मामला जनपद फतेहपुर के धाता थाना अंतर्गत कारीकान धाता बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने लल्लू मेडिकल स्टोर की बिल्डिंग के पीछे कुछ चोरों द्वारा चोरी की पल्सर गाड़ी को खंड खंड काटकर कबाड़ में बेचने की फिराक में थे चोर
मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए धाता थाना अध्यक्ष संजय तिवारी ने चोरों के गिरोह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, कारीकान धाता से पिछले 2-3 महीनों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों की चोरी हो चुकी है, जिसमें से कुछ गाड़ियां बरामद भी हुई है जिसमें से एक गाड़ी एमपी 17 एमआर 3103 अपाचे 160 सीसी ब्लैक कलर का कुछ पता नहीं चल पाया है ,धाता थाना में गहराई से चोरों से पूछताछ जारी....
हिंदू युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र से मंडल ब्यूरो चीफ राम मणि पांडेय की खास रिपोर्ट
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
सम्पादक हिंदू देव प्रकाश शुक्ला
प्रबंध संपादक अभिषेक द्विवेदी
9137026483