अपराध

Fatehpur:-समाजवादी पार्टी की पर्ची न काटने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

समाजवादी पार्टी की पर्ची न काटने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

लाठी-डंडों से प्रहार कर युवक को किया अधमरा, हालत गंभीर

फतेहपुर। योगीराज में बाबा के चलती बुलडोजर को देख अच्छे अच्छों की गर्मी शांत हो गई पर यह जनाब है कि आज भी समाजवादी पार्टी का नाम लेकर गांव में तांडव फैला रहे हैं और गरीब लोगों पर जमकर कहर बरपा रहे हैं इन्हें ना तो बाबा के बुलडोजर का खौफ है और ना ही बाबा की सरकार का तभी तो यह आधा धुंध लाठियां बरसा रहे है ।
ताजा मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव का है जहां एक पीड़ित परिवार से जबरन समाजवादी पार्टी की पर्ची कटवाने का दबाव बनाने जाने लगा युवक ने पर्ची काटने से मना कर दिया तो अपने आप को समाजवादी पार्टी का नेता बताने वाले यह लठमार नेताजी लाठियां भांजने लगे और एक व्यक्ति को मार कर अधमरा कर दिया यहां तक कि जब दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी भड़ास महिलाओं पर भी निकालनी शुरू कर दी और जो मुंह में आया वह बकते रहे और महिलाओं को भी पीटते रहे गलीमत में तो यह रही कि पीड़ित परिवार ने पीआरबी को मामले की जानकारी दे दी जिसके बाद मौके पर पीआरवी पहुंच गई नहीं तो यह नेता जी को नेतागिरी का इस तरह भूत सवार था कि यह तो जान ही ले लेते जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले अमरनाथ, मानसिंह, ज्ञान सिंह, अंकित, रज्जू ने जबरन समाजवादी पार्टी की पर्ची काटने का दबाव बनाया था पर्ची ना काटने पर मारपीट पर आमादा हो गए थे और पीट-पीटकर बुरी तरीके से घायल कर दिया था चीख पुकार सुनकर पीड़ित परिवार की घर की महिलाएं भी घर से बाहर निकली तो दबंगों ने महिलाओं से भी जमकर गाली-गलौज और मारपीट की जिसने कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
रिपोर्ट बृजेंद्र कुमार मिश्रा