अपराध

ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा सचिव के खिलाफ युवाओं ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जवा (सीईओ) को सौंपा ज्ञापन

जवा/रीवा मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा सचिव के खिलाफ युवाओं ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जवा (सीईओ) को सौंपा ज्ञापन

युवाओं द्वारा कठोर कार्यवाई करने की गई मांग

सचिव द्वारा फोन पर किया गया अभद्र भाषा का प्रयोग

जनपद पंचायत सीईओ जवा ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया आश्वासन


मामला जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा का है जहां ग्राम पंचायत सचिव से उसी ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी अजीत तिवारी ने ग्राम पंचायत के विकास कार्य के संबध में सचिव से फोन पर बात की कार्य के संबंध में चर्चा करते ही सचिव समाजसेवी के ऊपर बिफर पड़े सचिव की मर्यादा को तार- तार करते हुए जयकरण कोल ने समाजसेवी को आज के बाद फोन न लगाने की चेतावनी देते हुए मां,बहन, की गाली तक दे डाली। इससे अजीत तिवारी बहुत आहत हुए। जिसे लेकर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष जवा व कार्यपालन अधिकारी (CEO) जवा से मांग की है की ऐसे असभ्य और अशिक्षित सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ऐसे सचिव के होने से पंचायत का विकास होना असंभव है हमारी मांग है की हमे एक ऐसा सचिव दिया जाए जो ईमानदार प्रवित्ति का हो और विकास कर पाने मे सक्षम हो शिक्षित हो और यदि इनका निलबंन नही किया गया तो पंचायत के युवा धरना प्रदर्शन करने मे मजबूर होंगे जिसका जिम्मेदार कार्यपालन अधिकारी (CEO) और जनपद अध्यक्ष होंगे। चर्चा के दौरान अजीत तिवारी ने वीडियो के माध्यम से कठोर कार्यवाही की मांग की है।तरुनेंद्र द्विवेदी लखपति तिवारी शिवम तिवारी रामचंद्र द्विवेदी निखिल तिवारी अभिसेख तिवारी रोहित द्विवेदी प्रमोद द्विवेदी रामजी कोल रमेश प्रजापति उज्जवल द्विवेदी नाथूलाल चर्मकार सुखराम कोल उमाकांत द्विवेदी शिवाकांत द्विवेदी संदीप प्रजापति देवरतन द्विवेदी छोटकाई प्रजापति सहित ग्राम पंचायत के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कमलेश शुक्ला की रिपोर्ट