जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने किया आगामी दशहरा, ईद ए मिलाद, दीपावली त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने जिले वासियों से अपील
मूर्तियों का विसर्जन रात 9 बजे तक करना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस अमला हर संभव सहयोग करेगा-पुलिस अधीक्षक
सूरजपुर 26 सितंबर 2022/ आगामी दशहरा, ईद ए मिलाद, दीपावली, छठ पूजा आदि त्यौहार मनाया जाना है इसके संबंध में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने सभी पर्व शांतिपूर्ण माहौल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक, राजस्व अमला, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर सेनानी,मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी, सर्व तहसीलदार, बिजली विभाग, स्थानीय प्रतिनिधियों, विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। सभी ने पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का आश्वासन दिया। कहा कि सूरजपुर भाईचारा का मिसाल रहा है। कलेक्टर सुश्री आरा ने आगामी दशहरा, ईद ए मिलाद, दीपावली, छठ पूजा त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने जिले वासियों से अपील की। उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने कहा।
उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन सूरजपुर से विधिवत अनुमति उपरांत ही स्वागत द्वार एवं सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने कहा जिससे किसी प्रकार का व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो। उन्होंने सड़कों पर पंडाल एवं स्वागत द्वार ना लगाए जाने आग्रह किया जिससे यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा ना हो। उन्होंने धार्मिक जुलूस आयोजन के दौरान यातायात एवं वायु प्रदूषण रहित ध्वनि व्यवस्था सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के दौरान सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जन जीवन की सुरक्षा के लिए विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रखने निर्देशित किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन की व्यवस्था करने एवं प्रतिमाएं एवं पूजन सामग्री को निश्चित स्थान पर विसर्जित करने कहा तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उपस्थित समिति के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रात 9 बजे तक निर्धारित स्थल छठ घाट में विसर्जित सुनिश्चित करने सुझाव दिया। कलेक्टर ने सभी समिति के सदस्यों को रात 9.00 बजे तक मूर्तियां विसर्जित कर देवें जिससे सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को, विसर्जित क्षेत्र को चिन्हित कर जाल बिछाने के निर्देश दिए जिससे कोई भी अनहोनी घटना से बचा जा सके। उन्होंने डीजे एवं साउंड सिस्टम पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए जिससे किसी को परेशानी ज्यादा ना हो। उन्होंने विजयदशमी के दिन शोभायात्रा के दिन सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में बैरिकेट्स एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटाखे दुकान स्थल की जगह चिन्हित कर दुकान आवंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य अमला को सतर्क रहने निर्देशित किया। उन्होंने भंडारे स्थल पर प्लास्टिक डिस्पोजल का प्रयोग ना करें आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को स्वयं के वॉलिंटियर्स बढ़ाने कहा जिससे पुलिस प्रशासन बेहतर सहयोग कर सकेगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की जानकारी पुलिस विभाग को देने कहा जिसे पुलिस जवानों की तैनाती की जा सके। उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस बल