फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में गुरुवार की बीती रात घर के पीछे से दीवार काटकर अंदर घुसे चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये का सामान पार कर दिया| सुबह भुक्तभोगी ने देखा तो घर का सामान एवं दरवाजे खुले देखकर उसके होश उड़ गए
मिली जानकारी के अनुसार बमहरौली गांव निवासी अनुज कुमार पांडे पुत्र कौशल कुमार पांडे ने बताया कि 6/7 अप्रैल की रात सब लोग खाना खाकर ऊपर छत पर सोने चले गए थे| रात करीब 1बजे अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवाल काटकर अंदर घुस कर नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए| सुबह शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इधर-उधर खोजबीन करने के बाद काफी सामान अगल-बगल के खेतों में बिखरा हुआ पाया गया भुक्तभोगी ने इसकी सूचना धाता पुलिस को दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर अपने कागजी कोरम पूरा कर अज्ञात चोरों के नाम प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी| ऐसे में इस मामले में चोरों की पकड़ होती है या ऐसी घटनाएं आगे होती रहेंगी यह बड़ा सवालिया निशान है ।
रिपोर्ट राममणी पाण्डेय