अपराध

नगर परिषद त्योथर में तालाबों पर अतिक्रमण जारी, प्रशासन मौन, नही हो रही कार्यवाही

रीवा- जिले के नगर परिषद त्योंथर अंतर्गत चार तालाब आते हैं। चारों तालाबों पर स्थानीय लोगों द्वारा मनमाने ढंग से अतिक्रमण किया गया है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए परंतु नगर परिषद के अंतर्गत चारों तालाबों पर महातेली, रामणा मैदान का तालाब, राखिदवा तालाब, हडिया तालाब,पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है। जबकि पूर्व में भी कई बार चैनलों के माध्यम से अतिक्रमण की खबरें चलाई गई परंतु सीएमओ एवं एसडीएम महोदय के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं अतिक्रमणकर्ताओं को विभागीय अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि मोटी रकम लेकर के विभाग मौन हैं। गरीब परिवारों के आशियाना को उजाड़ने के लिए नोटिस दिए जाते हैं लेकिन जो दबंग किस्म के व्यक्ति अतिक्रमण किए हुए हैं प्रशासन आज तक उन्हें नोटिस नहीं थमा पाया है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब परिवारों के घरों को गिराया गया लेकिन जो बड़े बड़े इस खेल में शामिल हैं उनके साथ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। देखने वाली बात यह होगी कि माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन क्यों नहीं हो पा रहा है। यह तालाब कब अतिक्रमण मुक्त होंगे? यह तो देखने वाली बात होगी परिषद बदल गई है परंतु परिषद का सिस्टम नहीं बदला है जिला कलेक्टर रीवा जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं देखने वाली बात यह होगी कि उनका ध्यान इस अतिक्रमणयुक्त तालाबों की ओर कब जाएगा।

तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट