सूरजपुर- पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए।भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सभी मंडल स्तर पर व मतदान केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।भाजपा मंडल विश्रामपुर के सोहागपुर मतदान केन्द्र पर दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके विचारों से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि पं दीनदयाल जी साधारण परिवार मे जन्म लेकर कई तरह के संकटो जूझते हुए अपना जीवन राष्ट्र को न्योछावर कर दिया। उनके आंत्योदय की विचारधारा को लेकर शुरु हुआ जनसंघ अपनी तमाम उतार चढाव के राजनीतिक यात्रा के बीच आज भाजपा जैसे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रुप में है। भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया जिसमें बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन भी शामिल रहे। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता का संकल्प लेते हुए स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया साथ ही स्थानीय समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता मे बूथ समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें पार्टी संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन व मतदान केंद्र पर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सूरज सेट्ठी ,रुकमणी सिंह, रामश्रृंगार ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।