थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के 01 शातिर वांछित NBW अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर स्वाति चौधरी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी के निर्देशन में थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.07.2023 को न्यू कॉलोनी निकट हनुमान मंदिर थाना कोतवाली जनपद देवरिया से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/22 धारा 406/420/506 भादवि में वांछित चल रहे NBW के 01 नफर अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र हीरा लाल गुप्ता निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त राहुल गुप्ता द्वारा वर्ष 2020 में वादिनी से मल्टीनेशनल कम्पनी में निवेश करने पर 16 प्रतिशत लाभांश व धारा 80सी के तहत आयकर में छूट मिलने की बात बताकर 08 लाख रूपये का निवेश कराना, कुछ समय तक लाभांश देकर भरोसा जीत लेना, पालिसी के दस्तावेज मांगने पर लाकडाउन का बहाना बताकर कोई प्रपत्र उपलब्ध न कराना व लाकडाउन में कम्पनी को घाटा बताकर पुनः 02 लाख रूपये की मांग करना। तलाश करने पर अभियुक्त द्वारा लगातार फरार चलने के कारण मा0 न्यायालय से अभियुक्त के विरूद्ध गैर जमानतीय वारण्ट NBW जारी कराया गया ।
अपराध का तरीका अभियुक्त द्वारा मल्टीनेशनल कम्पनी में निवेश करने पर 16% लाभांश व धारा 80सी के तहत आयकर में छूट मिलने की बात बताकर 8 लाख रूपये का निवेश कराना, कुछ समय तक लाभांश देना तत्पश्चात लखनऊ से भाग जाना।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह थाना गोमती नगर विस्तार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह कांस्टेबल गुलाब चन्द्र क्राईम टीम थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ शामिल रहे।