सूरजपुर.
स्मृति ईरानी की बेटी के द्वारा गोवा में चलाए जा रहे अवैध बार और रेस्टोरेंट के साथ पशु क्रूरता मामले को लेकर सूरजपुर युवक कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने राष्ट्रीय सचिव शशि सिंह व शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी की अगुवाई में स्मृति ईरानी का अग्रसेन चौक पर पुतला फूंका। इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने पुराने विश्राम गृह से अग्रसेन चौक तक रैली निकाली और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंकाइयों ने भारतीय जनता पार्टी के चाल,चरित्र और चेहरे को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जब सरकार में बैठे नुमाइंदे ही ऐसा करेंगे तो देश कैसे चलेगा। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और अग्रसेन चौक पर पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला। धरना प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान युंका नेता में अभिषेक सिंह सोमू, जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह, पार्षद संजीत यादव, पार्षद अभिषेक श्रीवास्तव, पार्षद कुसुमलता राजवाड़े, पवन साहू, पार्षद राम सिंह, गिरधारी साहू, परमेश्वर राजवाड़, कौनेन अंसारी, शक्ति ठाकुर, संजीव सेट्ठी, राहुल सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, हर्ष दनोदिया, अमन विश्वकर्मा, हेमंत कुमार, अजहर जुगनू, राहुल साहू, अफरोज, शाहिद खान, हिमांशु प्रताप सिंह, भावना नेताम, अदनान सिद्दीकी, हिरालाल, आरिफ अली, मनीष देवांगन, अहमद रजा, शिव राजवाड़े, नवनीत दुबे, चिंटू सोनवानी, कलकत्ता राजवाड़े, सतवंत सिंह, पल्लवी, बुद्धेश्वर राजवाड़े, वागिशा मानिकपुरी, जितेन्द्र साहू, सरफराज खान, अज्जू, अमान सहित बड़ी संख्या में जिले के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।