माधौगंज -हरदोई/ आपको बताते चलें कि पीड़ित सुरेश चंद्र विश्वकर्मा( पुत्र श्री राम शर्मा) मोहल्ला अशोकनगर कुरसठ निवासी ने बताया कि उसकी भतीजी रीता देवी पुत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जिनका अपने पति से गलत चाल चलन के चलते संबंध विच्छेद का मामला चल रहा है जिसके चलते आरोपी अक्सर घर पर आ कर गाली गलौज करता है व जान से मारने की धमकी भी देता है इसी के चलते अपराधी मानू शर्मा पुत्र राम लखन निवासी अटवा कटैया थाना टडियावा हरदोई का निवासी है जिसने रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सुरेश विश्वकर्मा के खेत में गेहूं के लगभग 100 बोज में आग लगा दी जिससे कि सुरेश चंद्र विश्वकर्मा भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए हैं इसकी सूचना उन्होंने थाना माधौगंज में दी है देखना यह है कि दोषी मनु शर्मा पर क्या कार्रवाई होती है ऐसे विकृत सोच के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे कि भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसा गुनाह करने की हिम्मत ना कर सके!
जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई