ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 0287/2024 धारा 305 बीएनएस 2023 से सम्बन्धित अभियुक्त सोलिमुद्दीन पुत्र बाचद अली निवासी 87 बाशबारी पार्ट 4 बीटीसी तिलपुखरी थाना मानिकपुर उपजिला सृजनग्राम जिला बोगई गांव राज्य असम हालपता-गोविन्द विहार कालोनी (झोपड़पट्टी) थाना चिनहट लखनऊ उम्र करीब 48 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी का माल फिनोलेक्स कम्पनी के विभिन्न एमएम साइज व विभिन्न रंग का एक अदद तार का गुच्छा व जलाया हुआ तार कापर का चार अदद गुच्छा तार बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक
दिनांक 18.08.2024 को वादी मुकदमा श्री सुधीर सहगल ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध उसके निर्माणाधीन प्लाट से बिजली के तार पाइप समेत (फिनोलेक्स कम्पनी) चोरी करने के सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर प्र.सू.रि. संख्या 0287/2024 धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ.नि. श्री स्वतंत्र कुमार यादव द्वारा की जा रही थी। उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश के क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा तखवा पुल के नीचे थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, जनपद लखनऊ से दिनांक 19.08.2024 को समय 12.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा इसके कब्जे से फिनोलेक्स कम्पनी के विभिन्न एमएम साइज व विभिन्न रंग का एक अदद तार का गुच्छा व जलाया हुआ तार कापर का चार अदद गुच्छा तार बरामद किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 331(4)/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।