राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार चित्रकूट ब्यूरो चीफ सुनील पाण्डेय
पहाड़ी/चित्रकूट- जनपद के राजापुर तहसील अंतर्गत विकास खण्ड पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा हस्ता के एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हल्का लेखपाल की दबंगई का मामला सामने आया है।
आपको बताते चलें कि रामेश्वर प्रसाद पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद निवासी हस्ता ने तहसीलदार राजापुर को दिए शिकायती पत्र में लेखपाल द्वारा की गई मनमानी एवं अपने साथ हुए अन्याय को बताते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के पूर्ण पात्र होने के बाद भी लेखपाल को खर्च न दें पाने के कारण उनके द्वारा हमारा आय प्रमाण पत्र सीमा से बाहर बना दिया। इस बात को लेखपाल से कहने पर लेखपाल साहब द्वारा कहा जाता कि हमसे बहुत बात मत करो वरना हम तुम्हारी जमीन में उलटफेर करके तुमको भिखारी बना देंगे, आज बिना खर्च के कुछ काम नही होता ऊपर अधिकारियों को देना पड़ता है, तुमको जहाँ जाना हो जाओ तुम्हारी कोई नही सुनेगा, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यह लेखपाल पैसा लेकर आय प्रमाण पत्र सहित गांव की तमाम जमीनों को उलटफेर करने में माहिर हैं। उसके भ्रष्ट होने की बात को कोई यदि कहता है तो वो धमकी देता कि चुप रहो वरना तुमको किसी झूठे अपराध में फसवा दूँगा, तो सुधर जाओगे वरना जो करता हूँ मुझे करने दो। आखिर किसके बल पर जनता की भलाई के लिए नियुक्त किया गया लेखपाल जनता के लिए ही बना है लुटेरा? क्या योगिराज में ऐसे लोग गरीबो को परेशान करते रहेंगे, और गरीब रोता रहेगा। आखिर कब तक चलेगा लेखपाल का लोगो को लूटने वाला कार्य? अब देखना यह कि लेखपाल पर होगी कार्यवाही या सच मे ऊपर के अधिकारी भी पैसा लेकर हो जायेगे मौन। कब होगी इसकी जांच? कब होगी कार्यवाही? कब मिलेगा गरीब को न्याय?