अपराध

अंतर्जनपदीय चोरी व लूट से संबंधित शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

खखरेरू /फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों, टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक खागा के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खखरेरू व थानाध्यक्ष हथगांव व थानाध्यक्ष धाता मय हमराह द्वारा बीती रात्रि समय 23.22 बजे चेकिंग के दौरान हकीमपुर खंतवा मोड तिराहा के निकट आफताब पुत्र हबीबुल्ला उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी हकीमपुर खंतवा संदिग्ध अवस्था में 16 अगस्त की रात को भीमपुर राम मनोहर सिंह आ पू मा विद्यालय भीमपुर में चोरी हुए पेनल के साथ कहीं भागने के फिराक में गाड़ी के इंतजार में खडा था चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगा प्रतिरक्षा में पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में आफताब के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी जिससे घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया उक्त घटना के संबंध में थाना खखरेरू पर मु0अ0स0 137/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त थाना खखरेरू का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 24 से अधिक मुकदमें पंजीकृत है जिसके पास से 03 अदद सोलर पेनल,01 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद खोखा कारतूस 01 अदद जिंदा कारतूस 17540 रुपए नगद आफताब अभियुक्त के विरुद्ध जनपद व जनपद के बाहर विभिन्न थानों पर कुल 24 अभियोग पंजीकृत है।