फतेहपुर सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चोर को हिरासत में ले लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की हैं। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक उमाकांत व शशिकांत सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार युवक आया। पुलिस ने जब उससे बाइक के कागजात मांगे तो वह दिखाने में असफल रहा। इस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जयकरन पासी पुत्र भैयालाल निवासी हसनपुर अकोढ़िया थाना खागा बताया। उसने बताया कि वह अलग-अलग स्थानां से बाइक चोरी करने का काम करता है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकों को बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट जीतू शुक्ला