अपराध

तीज पर्व को भी जारी रहेगा आंदोलन कर्मचारी अधिकारियों का हड़ताल जारी

तीज पर्व को भी जारी रहेगा आंदोलन
कर्मचारी अधिकारियों का हड़ताल जारी
सूरजपुर /29 अगस्त 2022 - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी मूल मांग केंद्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से बकाया ऐरियर्स सहित भुगतान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांगों को लेकर सूरजपुर जिले के कर्मचारी अधिकारी आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे। जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि आज आठवें दिन हमारे प्रांतीय संयोजक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव से बेहद सकारात्मक चर्चा हुई है ।पहले दौर की वार्ता में प्रांतीय संयोजक ने अपना पक्ष रखते हुए कर्मचारियों की पूरी मांग से अवगत करा दिया है जिसके बाद मुख्य सचिव ने वित्त सचिव व अन्य अधिकारी से चर्चा करने की बात कही है। हमें उम्मीद है जल्द ही इसका सकारात्मक नतीजा प्रदेश के कर्मचारियों के हित मे आएगा।हम चाहते हैं कि हमारी मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक निर्णय करे ।आज धरना स्थल पर विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार को हमारी मांगों से अवगत कराया गया।यदि सरकार हमारी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन जारी रहेगा।रोज की भांति कल तीज के पावन पर्व पर जिले के समस्त विकासखण्डों में तीज पर्व के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आंदोलन जारी रहेगा।आज भी फेडरेशन से जुड़े समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष ,पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे