(दिनांक 25.09.2022, समय शाम 5:30 उपरांत प्रकाशनार्थ)
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर (छ.ग.) द्वारा संभागीय स्तर ड्राइंग कंपटीशन और संभागीय स्तर पर अज़ान कंपीटीशन का सफल आयोजन किया गया
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर छत्तीसगढ़ द्वारा पहली बार सरगुजा संभाग में अज़ान कंपीटीशन का आयोजन किया गया। इस संबंध में आज संभाग भर चुने गए टॉप 23 बच्चो के मध्य विजेता बनने के लिए फिनाले का आयोजन किया किया। ज्ञात हो की दिनाक 18.05.2022 को 05 वर्ष से 15 वर्ष के नन्हे मुन्हे 75 बच्चो ने अपना ऑडिशन दिया था जिसमे से 23 बच्चो को फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया। जिसका फिनाले 25.09.2022 को शहीद अब्दुल हमीद चोक स्थित, इंद्रावाटिका में आयोजित की किया गया। जिसमे प्रथम स्थान पर वाहिद आलम को विजेता घोषित किया गया, द्वितीय स्थान पर शफीक अंसारी और तृतिय स्थान पर मोदस्सिर अंसारी रहे। तीनों विजेता बच्चो को साइकिल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जज के रूप में जनाब नौशाद अमजदी,मोहम्मद इसराइल साहब, सद्दाम रजा, सद्दाम हुसैन साहब, सहयोगी मो असफाक मौजूद थे।
रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा बच्चो की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए चित्रकला का भी आयोजन किया गया, जिसमे 40 बच्चो ने हिस्सा लिया। जिसमे 04 से 07 वर्ष, 08 से 10 वर्ष और 11 से 15 वर्ष के बच्चो ने 3 ग्रुप में हिस्सा लिया था। क्रमश: तीनों ग्रुप से प्रथम स्थान पर जूही परवीन, साइबा खान, शिफा परवीन , द्वितीय स्थान पर सुगरा परवीन, नफीस खान, निदा सिद्दीकी एवं तृतिय स्थान पर आयत नाज़ खान, जीनत परवीन, नाहिद परवीन को विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट हैंपर
देकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे बच्चे जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद या अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है, ऐसे 10 लोगो को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। साथ ही RUFC के विभिन्न जिलों के 05 लोगो को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनने में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के वोलेंटियर्स की भूमिका सबसे अहम रही। जिसमें संगठन के अध्यक्ष,शादाब रजवी, गुलाम मुस्तफा, ताहिर हुसैन, वसीम अंसारी, साजीद अशरफ, असलम, रकीब, नौशाद, आमीन, फैयाज, आरिफ, दिलेर, आमीन, हामिद, परवेज़, शिब्बु, सुहैल, विक्की, नूर, शहजेब, समीर, वहाब, शाबान, खालिद, रिज़वान, परवेज़,मौजूद रहे।