9 पेटी खाली सीसी, 647 बारकोड, यूरिया बरामद, दो युवक गिरफ्तार
एसपी ने टीम को दिया 15 हजार का इनाम
फतेहपुर। नकली शराब बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिंदकी पुलिस और आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, खाली बोतलें, क्यू आर कोड, ढक्कन बरामद किया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की भोर पहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, खजुहा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने अपनी टीम के साथ अमौली तिराहा के पास से दो युवक हजरत अली निवासी खानपुर जाफरगंज, दिव्यांश पाल निवासी नरैनी जहानाबाद को एक पेटी नकली अंग्रेजी शराब व क्यू आर कोड के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने पारादान कोठी के पास से 25 ड्रम में 1500 लीटर अपमिश्रित शराब, 96 पौवा तैयार अंग्रेजी शराब, 404 ढक्कन, 647 क्यू आर कोड, 9 पेटी अलग अलग ब्रांड की खाली सीसी, 5 किलो यूरिया, बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपी नकली शराब बनाकर अलग अलग स्थानों पर उसकी बिक्री करते थे। इनका एक साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि एसपी ने संयुक्त टीमो को 15 हजार रुपया का नगद इनाम देने की घोषणा की है।