थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देश पर चित्रकूट के थाना रैपुरा में होली त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमे क्षेत्र के सभी प्रधान चौकीदार एवम् सम्मानित व्यक्ति की मौजूदगी में रैपुरा थाना प्रभारी द्वारा होली त्योहार को लेकर सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि होली का त्योहार शकुशल मनाएं कोई भी दिक्कत या अराजकता का माहौल बनता है तो आप लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर द्वारा थाना के चौकीदारों को टार्च मास्क सेनेटाइजर वितरित किया साथ ही तीन चौकीदारों को साईकिल भी वितरित की गई।
इस मौके पर रामनगर प्रधान संघ के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, प्रधान देउंधा दिलीप पाण्डेय, प्रधान बांधी प्रधान सिंहपुर प्रधान रामनगर गणेश मिश्रा प्रधान खजूरिया कला पत्रकार बंधुओं के साथ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुनील पाण्डेय
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार प्रधान सम्पादक अभिषेक द्विवेदी
Mo.N.9137026483
सम्पादक हिंदू देवप्रकाश शुक्ला