सांडी (हरदोई)। घर से स्कूल जा रहे छात्र को बोलेरो ने टक्कर मार दी जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को राहगीर ने आनन-फानन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताते चलें सांडी थाना क्षेत्र के गांव चचरापुर निवासी रोशन लाल पुत्र रघुवीर हरदोई रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। वह घर से स्कूल साइकिल से जा रहा था। सांडी पक्षी विहार के निकट विपरीत दिशा में से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया घटना की सूचना परिजनों को दी गई जहां पर उपचार के बाद उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी