हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम गर्रा नदी पुल पर लगभग दो दर्जन लोगों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी में गिर गई । बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोग खीरा बेचकर पाली से अपने घर वापस लौट रहे रहे थे उसी समय दुर्घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार ,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्रीमती वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सवाजपुर ,एसडीएम सदर हरदोई , समेत प्रशासन व पुलिस के सभी बड़े अधिकारी ,,संबंधित थाना क्षेत्रों का फोर्स मौके पर पहुंचा।
जिला अधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने तत्काल बड़ी बड़ी क्रेन मंगवा कर ट्रैक्टर ट्राली निकलवाने और राहत सहायता पीड़ितों को उपलब्ध कराने में भरपूर सहयोग दिया ।
दर्जन भर लोगों के सुरक्षित नदी से निकल आने समेत कई अन्य लोगों के लापता होने की बात बताई जा रही है।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई