बिलग्राम तहसील के जफरपुर ग्राम पंचायत में दबंगों ने असहाय विकलांग विधवा महिला की डंडे से मार मार के हत्या कर दी
बिलग्राम पुलिस से विधवा महिला उर्मिला को न्याय मिल गया होता तो भूमाफियाओं द्वारा उर्मिला की नही की जाती हत्या घटना के पूर्व में कई बार उर्मिला पत्नी (स्व रावेन्द्र )निवासी जफरपुर बिलग्राम थाने से लेकर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया व कई बार खबरे प्रकाशित हुई लेकिन बिलग्राम पुलिस प्रशासन से पीड़ितबुजुर्ग महिला को न्याय नही मिला लगभग तीन माह पूर्व से ही भूमाफिया नरेंद्र सिंह पुत्र राम किशन एवं दीपेन्द्र सिंह तथा देवेंद्र सिंह पुत्रगण नरेंद्र सिंह निवासी जफर पुर ने विकलांग माँ बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर पीड़ितों के द्वारा तहसील स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया और पीडिता को समझा बुझा कर उसके द्वारा की गई कार्यवाही को रुकवाने मे सफल हो गए जिसके कारण आज पीडिता को उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी अब प्रश्न यह उठता है कि पुलिस प्रणाली अगर इस मामले को सही तरीके से सुलझाती तो शायद आज उर्मिला को न्याय मिल पाता और वह जीवित होती पुनः अब देखना यह है कि क्या अब पुलिस प्रशासन अस्पताल में पड़े उर्मिला के बेटे को न्याय दिलाने में सफल हो पाती है! या बेटे की भी हत्या का इंतजार करते रहेंगे!
जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई