अपराध

Fatehpur:-नहर में अज्ञात युवक का तैरता मिला शवक्षेत्र में फैली सनसनी



शव को नहर में घुसकर निकालते हुए- सिपाही गोविन्द

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
संवाददाता जीतू शुक्ला
खखरेरु फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत कनपुरवा के नहर पुल के पास अज्ञात शव तैरता हुआ शव को देखकर ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन द्वारा सूचना सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची पहुंचते सब को देख कर प्रभारी निरीक्षक खखरेरू को फोन से अवगत कराया जिसमें एसएसआई बृजेश कुमार सिंह व हमराही गोविंद कांस्टेबल नित्यानंद महिला कांस्टेबल गरिमा यादव पहुंच कर शव को पानी से सिपाही गोविंद द्वारा नहर में घुसकर शव को बाहर निकाला व क्षेत्रीय लोगों से शव की पहचान करवाई लेकिन पहचान नहीं हो पाई मृतक के दाहिने हाथ में राखी व सभी उंगलियां कटी हुई थी और शरीर में कई जगह घाव थे एसएसआई ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया