ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर शातिर चोर 1. राकेश सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी - वर्तमान पता अपना बाजार किसान मण्डी के पास ओवरब्रीज के नीचे, स्थायी पता ग्राम बलरामपुर पूरबटोला थाना बलरामपुर जिसा बलरामपुर उम्र 22 वर्ष को रेलवे यार्ड के पास पुलिया, थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी गये एल्युमिनियम फ्रेम, टूटा विन्डो पैनल 3 अदद, हेक्शाब्लेड-02 अदद, आईरन ब्लेड 7 अदद, प्राबजैक-1 अदद व स्क्रू ड्राइर- 2 अदद बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 14.08.2024 को वादी मुकदमा श्री नवाज खान ने अज्ञात के विरुद्ध उसके निर्माणाधीन प्लाट से एल्मुनियम फ्रेम चोरी करने के सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर प्र.सू.रि. संख्या 0282/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना विवेचक उ.नि. निशा सिंह द्वारा की जा रही थी। उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश के क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक/वैज्ञानिक प्रयासों से 01 नफर शातिर चोर राकेश सिंह उपरोक्त को रेलवे यार्ड के पास पुलिया थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, जनपद लखनऊ से दिनांक 15.08.2024 को समय 17.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा इसके कब्जे से चोरी गये एल्युमिनियम फ्रेम, टूटा विन्डो पैनल 3 अदद, हेक्शाब्लेड-02 अदद, आईरन ब्लेड 7 अदद, प्राबजैक-1 अदद व स्क्रू ड्राइवर 2 अदद बरामद किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।