त्योंथर/ रीवा- जिले के नगर परिषद त्योथर वार्ड क्रमांक नौ बाबूपर पुलिया टूटी होने से आवागमन बाधित हो रहा है।
आपको बताते चलें कि नगर परिषद की वार्ड क्रमांक नौ बाबूपुर के गडही टोला में पुलिया टूटी है, बरसात के पानी में बाढ़ जैसी स्थिति होने के कारण आवागमन बाधित है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में गडही टोला की इस टूटी पुलिया का प्रकरण प्रमुखता से उठाया गया था किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जैसे ही बरसात प्रारंभ हो गई लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खबर के माध्यम से सीएमओ नगर परिषद का ध्यान इस ओर दिलाना है कि लोगों को इस समस्या से कब छुटकारा मिलेगा, और इस टूटी पुलिया से लोगों को कब निजात मिलेगी यह पुलिया टूटी हुई भ्रष्टाचार की पोल खोलती है।
रिपोर्ट- त्योंथर से तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला