करही में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव
छत से नीचे गिरने की वजह से जताई जा रही मौत होने वजह
रामनगर
मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करही के मान सिंह महाविद्यालय करही (बरिया) में किराए पर रह रहे नमामि गंगे परियोजना में जल जीवन मिशन की तरफ से हेल्फर का काम कर रहे मुकेश कुमार पासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र शिवनंदन पासी निवासी छोटी अढौली थाना धाता जनपद फतेहपुर की आज सुबह मानसिंह डिग्री कॉलेज के पास शव मिला ग्राम प्रधान करही अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मुझे सूचना मिली थी कि शव पड़ा हुआ है तो मऊ थाने में मैंने सूचना दे दी प्रधान ने बताया कि सम्भावना है कि विद्यालय की छत से नीचे गिरने की वजह से मुकेश कुमार की दर्दनांक मौत हुई होगी मऊ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
उधर प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन में मिर्जापुर के ठेकेदार सोनू के अधीनस्थ मृतक मुकेश कुमार हेल्फर के रूप में काम करता था और मान सिंह डिग्री कॉलेज में सभी लोगों के साथ किराए पर कमरा लेकर रहते थे
ग्राम प्रधान करही अजय कुमार ने बताया कि एक ही साथ काम कर रहे और एक ही जगह एक साथ रह रहे कर्मियों ने अपने साथी के शव को देखा होगा लेकिन किसी ने भी मृतक के बारे में पुलिस को सूचना तक नहीं दी और न ही ग्राम पंचायत स्तर पर किसी को सूचित किया
उधर मृतक के चाचा कैरा पुत्र बाबूलाल का कहना है कि ठेकेदार सोनू मिर्जापुर से पैसे के लेन देन को लेकर मृतक मुकेश कुमार से विवाद भी हुआ था लेकिन कल रात में मृतक मुकेश और ठेकेदार सोनू दोनों लोग विद्यालय की छत पर बैठकर एक साथ ही शराब पिए और फिर छत पर ही सो गए
शक यह भी है कि कहीं विवाद होने की वजह से कहीं ठेकेदार ने छत से नीचे तो मुकेश कुमार को नहीं धकेल दिया या फिर नशे के कारण पेशाब करने जा रहे मुकेश कुमार अपने शरीर का संतुलन खो दिया हो और नीचे गिर गया हो
जिससे उसकी छत से नीचे गिरने से मौत हो गई हो
उधार मृतक के चाचा का कथन यह भी है की मौके पर पुलिस बल पहुंची और हमसे जबरन पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हाउस कर्वी भेज दिया है
उधर मान सिंह विद्यालय में ताला बंद करा दिया गया है ताकि लोग फोटो ग्राफी न करें और विद्यालय में मीडिया के जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है