चित्रकूट/रामनगर
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी
तीन दिन पूर्व कोटे के राशन को कोटेदार के घर उतारने के बाद वापस घर जाने के दौरान रास्ते में हुआ था ट्रैक्टर चालक के ऊपर धारदार हथियार से हमला
विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत छीबों के मजरा सीठी का पुरवा के राजाराम पाल उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल ने बताया कि विगत दिनों 28-08-22 को छीबों गाँव के कोटेदार राजकरण के कोटे की दुकान का खाद्यान्न राशन सामग्री ट्रक से लेने के लिए मैं अपने टैक्टर से श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों के पास शाम को गया था और खाद्यान्न सामग्री को लेकर ट्रैक्टर से कोटेदार राजकरण के घर में उतारकर वापस अपने घर लौट रहा था तो आते समय नबी यादव उर्फ चुनकावन पुत्र बलदेव यादव के दरवाजे पर रास्ते में एक बैल बैठा हुआ था जिसे देखकर मैंने अपना ट्रैक्टर रोक दिया मेरे साथ ट्रैक्टर में बैठे कल्लू ने गाड़ी से उतरकर बैल को रास्ते से हटाया और वापस लौट ट्रैक्टर में बैठ गया इतने में आवाज सुनकर नबी यादव ने अपने घर का दरवाजा खोला और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया मैं अपने ट्रैक्टर को आगे बढ़ाता कि इतने में मेरे ऊपर नबी यादव एवं दो अन्य अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिससे मेरे सिर एवं पैर में गम्भीर चोंट आई हैं उस दौरान गाँव में विजली नहीं थी अँधेरा होने के कारण मैं नबी यादव के अलावा अन्य किसी को पहचान नहीं सका
किसी तरह जान बचाकर अपने ट्रैक्टर से घर पहुंचा तो मेरे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए राजापुर अस्पताल ले गए वहाँ पर पहले थाना राजापुर में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद प्राथमिक उपचार कराया
पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है