गैंगस्टर के वांछित आरोपी सहित दो गिरफ्तार
खरगूपुर गोंडा।गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि उपनिरीक्षक अखिलेश यादव की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी मैलू पुत्र करम अली निवासी लोनावा दरगाह को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपी मैलू का एक संगठित गिरोह था जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए गौकसी जैसा जघन्य अपराध किया करता था।गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध पूर्व में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी थी। जिसे शनिवार को लोनावा दरगाह के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। दूसरी ओर जानकीनगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने न्यायालय से जारी वारंट के तहत ग्राम संझवल निवासी बच्छराज पुत्र श्री राम को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेजा गया हैं।