अपराध

Hardoi:-संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर में लगी आग गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख

माधौगंज- हरदोई/ आपको बताते चलें विकास खंड माधौगंज कि ग्राम पंचायत कुरसठ खुर्द देहात ग्राम महाराजगंज में दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर में आग लग गई जिससे के गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित मनोहर गौतम निवासी महराजगंज ने बताया कि हम सभी लोग घर में ही थे अचानक से घर में आग लग गई और सारा सामान धू-धू कर जलने लगा दोपहर का समय होने के कारण सभी लोग अपने अपने घरों में थे! जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया घर में खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा घर में रखे 31 सौ रुपए भी अग्नि में स्वाहा हो गए पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गया है मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामऔतार ने ₹1000 की आर्थिक मदद की, आग बुझाने में घर के सबसे बड़े पुत्र राजकुमार झुलस गया अन्य किसी के कोई भी निशान नहीं मिले
ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई

हिंदी दैनिक राष्ट्रीय युवा वाहिनीं शंखनाद समाचार सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी Mo. 9137026483