अपराध

सूरजपुर:-चोरी के सामान व नगदी रकम सहित 2 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 09.09.22 को ग्राम तारकेश्वरपुर निवासी रमेश साहू ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 सितम्बर को दोपहर में खाना खाने घर गया था इसी दौरान गांव के ही ओमकरण सिंह ने दुकान का शटर लॉक तोड़कर अंदर घुसकर सामान व नगदी की चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में आरोपी ओमकरण सिंह पिता लालसाय उम्र 19 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम डुमरभवना अनंतपुर के छोटेया के साथ मिलकर दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छोटेया पिता चंदरसाय उम्र 32 वर्ष को भी पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का सामान एवं नगद रकम कुल 13660 रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, शिवशंकर सिंह व मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।