अपराध

Chitrkut :-चित्रकूट विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत रगौली-विधायक निधि में हुआ सेंध,विकास कार्य का पैसा हुआ बंदरबांट

चित्रकूट- जनपद के ग्राम सभा रगौली में विधायक निधि में भी सेंध लगने का मामला प्रकाश में आया है। मानक विहीन कार्यों में ग्राम सभा रगौली हुआ आगे।
ग्राम सभा रगौली में विधायक निधि से लाखों रुपयों का हुआ घोटाला। खड़ंजा निर्माण में भी हुई धांधली।

आपको बताते चले कि रगौली ग्राम सभा मे विधायक निधि से छोटेलाल के दरवाजे से कल्लू सिंह के दरवाजे तक लगभग 220 फिट खड़ंजे का निर्माण होना है। जिसमे 15 सेंमी बालू पड़ना है और 15 सेंमी गिट्टी मिक्चर मशीन द्वारा पड़ना है। लेकिन बिना किसी मानक ले खड़ंजा निर्माण हो गया। इसके निर्माण में 5 लाख 75000 लागत लगी है और ठेकेदार भानु प्रताप सिंह के माध्यम से कार्य हुआ है।इतना सरकारी धन खर्च होने के बाद भी कार्य मानक बिहीन है जिसकी सघनता से जांच होनी चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील पाण्डेय

हिंदी दैनिक साप्ताहिक मासिक पत्रिका राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार लखनऊ से प्रकाशित सम्पादक हिंदू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध संपादक अभिषेक द्विवेदी चित्रकूट जिला ब्यूरो चीफ सुनील पाण्डेय