ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 213/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनांक 25.08.24 को वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीरी दी गयी की मेरी नाबालिग पुत्री उम्री 13 को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना को संज्ञान में लेकर नाबालिग अपहृता की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा अल्प समय मे ही अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभि० अनुज कश्यप पुत्र रामखेलावन नि० विकास पटेल के किराये का मकान 20 फिटा रोड शिवलोक त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज लखनऊ मूल पता बदैइया थाना माल लखनऊ उम्र 21 वर्ष को समय करीब 21.15 बजे सेक्टर बी अलीगंज से गिरफ्तार किया गया। अभि० के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।