रायपुर 24 सितम्बर 2022,
मुख्यमंत्री श्री. भूपेश बघेल जी ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में पीडब्लूडी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया गया। मुख्यमंत्री श्री. भूपेश बघेल जी ने समीक्षा बैठक में राज्य के खराब सड़कों की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि राशि स्वीकृति करने के बाद भी सड़कों की मरम्मत और कार्य ना होना आपकी लापरवाही दर्शाता है ।
मुख्यमंत्री श्री. भूपेश बघेल जी ने कहा कि निर्माणाधीन सड़कों के कार्य को तेजी से कराया जाए जिन सड़कों में पैचवर्क की आवश्यकता है वहां तत्काल पैच वर्क कराया जाए । सड़कों की खराब स्थिति पर एक सप्ताह के बाद दुबारा समीक्षा की जायेगी।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला कोरबा अंतर्गत कटघोरा, हरदीबाजार , बलौदा, अकलतरा मार्ग में अकलतरा मार्ग में निर्माण कार्य प्रगति पर है जिन्हें शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा ।