सिराथू /कौशाम्बी - जिले के विकासखंड सिराथू अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर अनेठा के प्रधान अर्चना देवी प्रतिनिधि शशिपाल एवं सचिव केवला प्रसाद की भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते गौशाला में गौवंशो के मौत का सिलसिला जारी है।
आपको बताते चले कि प्रधान द्वारा छोटे नाबालिक बच्चों से गौशाला मे कार्य करवाया जा रहा है। चौकीदार मोहन से पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया कि प्रधान व सचिव द्वारा मुझे छह माह से वेतन नही दिया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार गाय को मां का दर्जा देकर गौवंश के लिए हर प्रकार के इंतजाम कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधान और सचिव के निकम्मी, एवं भ्रष्ट लापरवाही से गौवंश मौत के मुंह में जा रहे हैं। गौशाला के चौकीदार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे प्रधान हमें छः माह से पैसा नहीं दे सके, तो चारे का इंतजाम क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि यहाँ किसी प्रकार की कोई व्यवस्था न होने से सूखे चारे को खिलाने के कारण गौवंश बीमार हो रहे एवं डॉक्टर न होने के कारण मर जाते हैं। प्रधान द्वारा अब तक हरे चारे के कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है। प्रदेश की सरकार की छवि को धूमिल करके उनकी मंशा पर पानी फेर रहा है। जिसके परिणाम गौशाला में साफ दिख रहे है।
आखिर किसके बल पर प्रधान पत्रकारो तक का नही करता सम्मान?
आखिर क्यों? प्रदेश सरकार ऐसे प्रधान सचिव को दे रही संरक्षण? क्या ऐसे भ्रष्ट लोगों पर नही होगी कार्यवाही?
जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद का क्या है कारण? क्यो हो रहे जिलाधिकारी मौन?
अब देखना यह है कि जिलाधिकारी कौशांबी, और गौमाता के रक्षक संगठन बजरंग दल ऐसे लोगो पर क्या करते हैं कार्यवाही?
रिपोर्ट खुशाल अहमद